शिवपुरी : शिवपुरी पुलिस की गंभीर अपराधों मे सक्रिय कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Goonjta Bharat
0


*शिवपुरी पुलिस की गंभीर अपराधों मे सक्रिय कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।*

पुलिस थाना पिछोर ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी अरविंद लोधी व भूरा लोधी निवासी मजरा श्याम नगर ग्राम नगरैला को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर फूल सिंह लोधी की हुई थी हत्या । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन व थाना पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में  पुलिस थाना पिछोर की टीम ने हत्या के प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । दिनांक 10/7/ 23 को फरियादी रूप सिंह लोधी निवासी नगरैला हाल बीजासेन कॉलोनी पिछोर ने थाना पिछोर पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 10/7/23 के दिन 2 बजे की बात है  ग्राम नगरैला  मजरा श्याम नगर के महेंद्र लोधी, अरविंद लोधी, भूरा लोधी व हेमंत लोधी ने पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी, गालियां देने से मना करने पर अरविंद लोधी व भूरा लोधी ने डंडों से मारपीट कर सिर में चोटें पहुंचाई व फरियादी का भाई फूल सिंह लोधी बचाने आया तो फूल सिंह लोधी के महेंद्र लोधी ने सिर में कुल्हाड़ी मारी जिससे उसके सिर में चोट लगी, झगड़ा में घायल फुल सिंह लोधी को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया था जहां उसकी दिनांक 12/7/23 को ट्रॉमा सेंटर JAH ग्वालियर में मृत्यु हो गयी । आरोपी अरविंद लोधी व भूरा लोधी निवासी मजरा श्याम नगर ग्राम नगरैला को मजरा श्याम नगर ग्राम नगरैला से गिरफ्तार कर घटना  में प्रयुक्त दो लाठियां आरोपियों से जप्त की ।  पुलिस थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 360 /23धारा 323, 324 ,294, 506 34 आईपीसी 302, 147,148,149 आईपीसी  पंजीबद्ध किया  है । शेष आरोपी महेंद्र लोधी व हेमंत लोधी निवासी ग्राम मजरा श्याम नगर  नगरैला, सोनू लोधी निवासी नया खेड़ा, सुदर्शन लोधी निवासी रमपुरा, राघवेंद्र उर्फ राघव लोधी निवासी बगरौदा की तलाश जारी है ।

पुलिस थाना पिछोर की टीम में एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक कमल सिंह मांझी , बृजराज सिंह आरक्षक मांगीलाल गुर्जर, बचान सिंह राघवेंद्र पाल की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)