शिवपुरी : खनियाधाना थाना में पदस्थ ASI सुकुल मरावी का सुसाइड के पीछे क्या छुपा है कोई राज???

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना में पदस्थ एक एएसआई ने एक आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार की रात अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। एएसआई का शव आज सुबह आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में मिला। कमरे में खून बिखरा हुआ पड़ा था। एएसआई की सर्विस रिवाल्वर पास पड़ी हुई थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के साथ-साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन एएसआई के शव के पास सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके चलते सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

दूसरे आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात एएसआई पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर पदस्थ सत्यवीर गुर्जर के सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि आरक्षक सत्यवीर गुर्जर की रात्रि गश्त में ड्यूटी लगी हुई थी। एएसआई सुकुल मरावी बीती रात आरक्षक सत्यवीर गुर्जर के सरकारी क्वार्टर पर पहुंचा और रात में वही रुकने की आरक्षक से बात कही। इसके बाद आरक्षक सत्यवीर गुर्जर अपनी रात्रि गश्त में लगी ड्यूटी को करने चला गया। सुबह साढ़े सात बजे जब आरक्षक सत्यवीर गुर्जर वापस लौटा, तो उसे अपने सरकारी क्वार्टर के कमरे में एएसआई सुकुल मरावी की लाश मिली। एएसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।

हवलदार से बना था एएसआई, पत्नी भी है प्रधान आरक्षक

बता दें कि डेढ़ साल पहले अप्रैल 2022 एएसआई सुकुल मरावी की पोस्टिंग एएसआई के रूप में खनियाधाना थाना में हुई थी। इससे पहले सुकुल मरावी प्रधान आरक्षक था जिसे पदोन्नति मिली थी, तभी से एएसआई सुकुल मरावी खनियाधाना कस्बे में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।

बता दें कि एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी बागमती मरावी भी पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर शिवपुरी की सिटी कोतवाली में पदस्थ हैं। वह पुलिस लाइन में अपने दो बच्चों के साथ सरकारी क्वाटर में रहती है।

मंडला का रहने वाला था ASI

जानकारी के मुताबिक़ एएसआई सुकुल मरावी मंडला जिले के हथिया गांव का रहने वाला था। एएसआई सुकुल मरावी तीन भाई है छोटा भाई जॉब करता है तो वही बड़ा भाई गांव में खेती किसानी कर परिवार के साथ ही रहता है। 15 साल पहले एएसआई सुकुल मरावी की शादी बागमती मरावी से हुई थी दोनों के दो बेटे भी थे। लेकिन एएसआई सुकुल मरावी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सुचना मिलने बाद खनियाधाना पहुंची एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी बेसुध ही बनी रही।

उगल सकता है सुसाइड का राज

बता दें कि पुलिस को एएसआई सुकुल मरावी के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल टीम को जांच के दौरान एएसआई सुकुल मरावी का मोबाइल मिला है लेकिन एएसआई के मोबाइल का लोक न खुल पाने के कारण मोबाइल की जांच नहीं हो सकी है। पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर लिया है। कयास लगाए जा रहे है कि मोबाईल के जरिये एएसआई के सुसाइड का राज खुल सकता है। ईसाई के मिलने बालों का कहना है कि सुकुल कुछ दिनों से परेशान रह रहा था।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि एएसआई सुकुल मरावी ने किन कारणों से सुसाइड यह स्पस्ट नहीं हो सका है। एएसआई के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंडला जिले के लिए रवाना कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)