शिक्षक दिवस छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह उन गुरुओं के सम्मान का दिवस है जिन्होंने अपने समर्पण और ज्ञान के माध्यम से अनगिनत लोगों के जीवन को आकार दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिवपुरी ने साइंस कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज में जाकर शिक्षकों का सम्मान किया, शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर एवं पुस्तक भेंट कर शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही गुरुजनों ने कार्यकर्ताओं को उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यार्थी परिषद् देश के उन सभी शिक्षको को शुभकामनाएं देता है जो निरंतर देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।