शिवपुरी : कक्षा 9 के छात्र कृष्णा सेंगर ने तैयार की ऑनलाइन AI Chat Box जो देगा चंद पलों में आपके हर सवाल का जबाब।

Goonjta Bharat
0

 


कक्षा 9 के छात्र कृष्णा सेंगर ने तैयार की ऑनलाइन AI Chat Box जो देगा चंद पलों में आपके हर सवाल का जबाब।

शिवपुरी। शहर के गीता पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र कृष्णा सेंगर ने एक ऑनलाइन वेबसाइट kingks.xyz तैयार की है। इस वेबसाइट एआई चेटबॉट में कोई भी व्यक्ति अपने सवालों का जबाब चंद पलों में पा सकता है। 

इस वेबसाइट के बारे में छात्र कृष्णा ने बताया कि एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) चेटबॉट ऑनलाइन साफ्टवेयर है। यह पूरी तरह से चेट जीपीटी की तरह काम करता है। कृष्णा ने इसे एनएलपी व ऑनलाइन सिस्टम से तैयार किया है। इस वेबसाइट में संवादी क्षमताएं, उन्नत प्राकृतिक भाषा का उपयोग होता है, जिससे इस बेवसाइट का उपयोग करने वाले आसानी से इसको समझ लेते है। यह बातचीत के संदर्भ को बनाए रखता है और यह पिछले वार्तालापों के आधार पर सही जबाब देता है। यह कई भाषाओं का समर्थन भी करता है जिससे इस बेवसाइट का उपयोग करने में किसी भी क्षेत्र के लोगों को परेशानी नही आती।

निम्न website की link है 

👇👇👇👇👇

https://kingks.xyz/kingks-chatbot/

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)