कोतवाली पुलिस द्वारा 01 वर्ष से लगातार फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को सतनवाडा, नरवर के जंगलो से किया गिरफ्तार।
दिनांक 17.09.23 को फरियादी दिनेश नामदेव पुत्र मदन नामदेव उम्र 33 साल निवासी मनियर गोदाम के पीछे शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 14 साल के अपहृत होने की रिपोर्ट लेख करायी जिस पर से अपराध क्र. 669/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना पीडिता के कथनानुसार प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र पुत्र गजराज सिंह परिहार उम्र 24 साल निवासी कोडावदा थाना सिरसौद शिवपुरी के विरुध्द धारा 376,506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।
प्रकरण का आरोपी जितेन्द्र परिहार घटना दिनांक से लगाता करीबन 1 वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड व्दारा आदेशित किया गया था जिसके पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी।
टीम द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी जितेन्द्र परिहार पुत्र गजराज सिंह परिहार उम्र 24 साल निवासी कोडावदा थाना सिरसौद को दिनांक 30.09.24 को मुखबिर की सूचना पर सतनवाडा, नरवर रोड पर जंगलो में सर्चिंग कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि0
आदित्य सिंह राजावत, उनि0 सुमित शर्मा, प्र0आर0 505 श्याम शर्मा, आर0 767 अजीत
राजावत, आर0 248 भोला राजावत, प्र0आर0 चालक सलीम खांन की विशेष भूमिका रही ।