शिवपुरी :बिना राम की कृपा के संतों का भी सामीप्य नही मिलता: राघव दास जी महाराज। श्री तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर चल रही श्री राम कथा में उमड़ा जनसैलाब। 11सितंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा श्री राम कथा का समापन…

Goonjta Bharat
0

 


बिना राम की कृपा के संतों का भी सामीप्य नही मिलता: राघव दास जी महाराज







*श्री तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर चल रही श्री राम कथा में उमड़ा जनसैलाब*    


*11 सितंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा श्री राम कथा का समापन*

शिवपुरी। शिवपुरी में एवी रोड पर डिस्टिक श्री तुलसी श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर चल रही श्री राम कथा के छठवें दिन अयोध्या धाम से पधारे श्री राघव दास जी महाराज ने कहा कि राम कृपा से ही संतों के दर्शन होते हैं और राम कृपा कच्ची दुर्लभ नहीं यदि राम की आप पर कृपा है तो दुनिया की कोई भी चीज दुर्लभ नहीं है शिवपुरी में एबी रोड पर स्थित श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में चल रही श्री राम कथा के छठवें दिन श्रीधाम अयोध्या से पधारे राघव दास जी महाराज द्वारा श्री राम प्रभु के अलग-अलग चरित्रों का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने बताया कि जिस समय राक्षसों से पूरी पृथ्वी थर्रा रही थी तब विश्वामित्र जी महाराज ने दशरथ जी  महाराज से  राम लक्ष्मण को साथ ले जाने  के लिए याचना करी थी और कहा था कि इनका जन्म का उद्देश्य पूरा करने का समय अब आ चुका है दशरथ जी पहले मना करते है फिर वसिष्ठ जी के समझाने पर भेज देते है। कैसे राम ताड़का मारी कैसे न अहिल्या तारी रास्ते में प्रभु ताड़का का उद्धार करते है,ऋषि मुनि जब संध्या बंदन हवन करते है तो भगवान उनकी रक्षा करते है आगे प्रभु ने अहिल्या का उद्धार किया। प्रभु की यह पूरी यात्रा उद्धारमयी ही रही क्योंकि इन्होंने कई राक्षसों का वध भी किया और कई को श्राप से मुक्त किया। आपको बता दें कि श्री राम कथा के समापन के दौरान तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर कई वीआईपी आने वाले है अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन यहां पर चरण सेवकों द्वारा किया जा रहा है जिसमें श्री राम जानकी तुलसी मंदिर सेवा समिति द्वारा सभी धर्म प्रेमी जन बंधुओं को सादर आमंत्रित किया है।

बिना राम की कृपा के संतों का भी सामीप्य नही मिलता: राघव दास जी महाराज।

श्री तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर चल रही श्री राम कथा में उमड़ा जनसैलाब। 11सितंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा श्री राम कथा का समापन*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)