इंडियन क्रिकेट टीम के अंडर -19 में हुआ मनीष रावत का सिलेक्शन
शिवपुरी जिले के ग्राम पिपरोदा कुर्द के खिलाड़ी मनीष रावत नेपाल के साथ होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे. फिलहाल वह यूथ ऑफ इंडिया एसोसिएशन की ओर से खेलते हैं. उन्हें यह अवसर भी इसी टीम से खेलते हुए मिला है. पिता हनुमंत सिंह रावत गांव मैं खेते करते है बेटे का अंडर-19 में सिलेक्शन होने पर पिता ने खुशी जाहिर की बता दें कि मनीष रावत बेस्ट मैन है , जिनका चयन नेपाल की अंडर-19 टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए हुआ है. भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जाएंगा. मनीष रावत अभी शिवपुरी जिले के कोलारस में ही रहते हैं.
यूथ ऑफ इंडिया एसोसिएशन के लिए खेलते हैं मनीष रावत ने बताया कि मैं शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, अलग-अलग जगह पर खेला हूं। उन्होंने बताया। मैंने पिछले दो मैचों में 300 रन बनाए थे जिनमें से एक मैच टेस्ट था जिसमें मैं 200 रन एवं एक वनडे मैच में 100 रन बनाए थे। मनीष रावत ने उन्होंने बताया कि क्रिकेट के प्रति शुरू से ही रुचि रही है.
मनीष रावत क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि रखते हैं
बताने की मनीष रावत की फिलहाल बीएसई चल रही है इसके बावजूद भी खेल में रुचि रखते हुए, उसका क्रिकेट के प्रति जुनून रखते हैं . पढ़ाई के साथ मैच मैथ की प्रैक्ट इस पर विशेष ध्यान देते हैं मनीष रावत।
बिना कोच के इंडिया टीम में हासिल किया मुकाम
मनीष रावत ने बताया कि मेरा कोई कोच नहीं है मैं बिना कोच के ही इतना क्रिकेट सीखा हूं और आगे इंडिया टीम में जाकर बहुत जुनून से मेहनत करूंगा जिससे मुझे और आगे मौका मिल सके फिलहाल उनका सिलेक्शन होने से गांव सहित पूरे जिले के लोग मनीष रावत को बधाई दे रहे हैं