शिवपुरी: अखिल भारतीय महिला मारवाडी सम्मेलन शाखा शिवपुरी द्वारा राधा जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी। अखिल भारतीय महिला मारवाडी सम्मेलन शाखा शिवपुरी द्वारा राधा जन्माष्टमी का उत्सव शिव मंदिर टॉकिज में घूमधाम से मनाया गया। 

साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेत्रदान करने के महत्व को समझाना भी था म

इसी से संबंधित एक लघु नाटिका भी की गई जिसकी लेखक श्रीमति मधु मित्तल थीं।

नाटक में भाग लेने वाली श्रीमति कविता मित्तल, नमीता राठी, अलका नाहटा, छाया राठी, मंजू खण्डेलवाल एवं छोटी बच्ची विधी मंगल थी ।

कार्यक्रम का संचालन मधु मित्तल ने किया। महिलाओं द्वारा सोलोनृत्य एवं सामूहिक नृत्य एवं भजन भी गाये गये।

आभार रीता गर्ग ने प्रकट किया। इसके पश्चात सभी ने स्वादिस्ट भोजन ग्रहण किया। यह कार्यक्रम शाखा की अध्यक्षा मधु मितल द्वारा आयोजित किया।

सभी ने पूरे कार्यक्रम की बहुत प्रशांसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)