शिवपुरी टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, सभी वर्गों में बने चैंपियन।

Goonjta Bharat
0


 शिवपुरी टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन सभी वर्गों में चैंपियन बने |

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित संभागीय शालेय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी जिले के बॉयज व गर्ल्स खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए U-14 बॉयज व गर्ल्स टीम प्रतियोगिता व U-17 बॉयज व गर्ल्स टीम प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त करते हुए एक बार फिर शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया | शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया इस संभागीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने आक्रमक व बेहद शानदार खेल के सामने ग्वालियर संभाग के सभी खिलाड़ी बेबस नजर आए | 

U-14. बॉयज वर्ग में शिवपुरी ने ग्वालियर को 2-1 से U-17 बॉयज वर्ग में शिवपुरी ने ग्वालियर को 2-0 से हराया |

U-14 गर्ल्स वर्ग में शिवपुरी ने ग्वालियर को 2–0 से व U–17 गर्ल्स वर्ग में शिवपुरी ने अशोक नगर को 2–0 से हरा कर चैंपियनशिप जीतने में सफलता हासिल की |

संभागीय प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी दतिया में 20 से 24 सितंबर तक होने वाली राज्य शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे |

U–14 बॉयज वर्ग में –

पर्व गुप्ता (कैप्टन),शुभांग शर्मा 

U–17 बॉयज वर्ग में –

राघव शर्मा (कैप्टन),ध्रुव अरोरा 

U–14 गर्ल्स वर्ग में – 

साक्षी कश्यप (कैप्टन),आराध्या गुप्ता,अनुष्का तोमर

U–17 गर्ल्स वर्ग में – 

दिव्याशी जैन  (कैप्टन), निलाक्षी निगम ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)