शिवपुरी : UIT RGPV कैंपस सतनवाड़ा, शिवपुरी में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बस की बढ़ी फीस पर पुनर्विचार, छात्रावास मेस टेंडर प्रक्रिया से चलाने, खेल मैदान को खेलने लायक बनाने व जिम बनाने की रखी मांग, प्रभारी डायरेक्टर एसके धाकड़ को दिया ज्ञापन।

Goonjta Bharat
0

 


UIT RGPV कैंपस सतनवाड़ा, शिवपुरी में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बस की बढ़ी फीस पर पुनर्विचार, छात्रावास मेस टेंडर प्रक्रिया से चलाने, खेल मैदान को खेलने लायक बनाने व जिम बनाने की रखी मांग, प्रभारी डायरेक्टर एसके धाकड़ को दिया ज्ञापन 

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए UIT सतनवाडा में प्रदर्शन किया छात्र नेताओं ने बताया कि 



प्रदर्शन में विधार्थी हित की मांग जैसे शिवपुरी से कैंपस तक चलने वाली बस का शुल्क इस वर्ष 7 हज़ार 2 सौ रुपए बढ़ाया गया है, शिवपुरी पिछड़ा जिला इस प्रकार से विद्यार्थी की जेब  पर एक साथ खर्च डाल देना ठीक नहीं है बढ़े हुए शुल्क पर पुनर्विचार कर वापस लेना चाहिए, कैंपस के अंदर संचालित मेस जो की छात्रावास के विधार्थियों के लिए है किस आधार पर चलाई जा रही है?? जो की संचलन कर्ता की मर्जी से वर्षभर में कई दिन तो बंद रखी जाती है व कई विद्यार्थियों का भोजन भी बंद कर दिया जाता है जिससे विद्यार्थी यहां जंगल में भोजन के लिए परेशान होता है, ऐसी स्थिति में मेस की निविदा (टेंडर) निकाल कर योग्य व्यक्ति से मेस का संचालन कराया जाय, कैंपस के अंदर रहने वाले छात्रावास विधार्थियों के लिए यहां जिम की व्यवस्था होनी चाहिए जो की नहीं इसकी भी व्यवस्था की जाय, खेल मैदान चारागाह भूमि जैसा लगता है उसकी घास काट कर खेलने योग्य बनाया जाय, खेल गतिविधि कैंपस में संचालित की जाय ये विषय का ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने प्रभारी डायरेक्टर को सौंपा यदि 7 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन एवं तालाबंदी करेगा इस दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर, सहमंत्री पीयूष शर्मा, मयंक रजक, दिव्यांश गोस्वामी, देव शर्मा, ज्योतिराज यादव,हर्ष शर्मा ,नितिन राजावत आदि कार्यकर्ता

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)