शिवपुरी : 05 शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस।

Goonjta Bharat
0

 


कोतवाली पुलिस की असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले आरोपियो पर लगातार कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा निर्देशित किया गया है जो कि आज दिनांक 03.10.24 को सूचना मिली कि शहर में पीएस होटल के पास, फतेहपुर चौराहा, बडी अनाज मण्डी पर कुछ असामाजिक व्यक्ति उत्पात कर रहे है सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुये कोतवाली प्रभारी टीआई रोहित दुबे द्वारा अलग-अलग टीमो को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु उक्त स्थान पर भेजा गया 



टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपीगण 

1. मनोज पुत्र गणेश रजक उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर 

2. धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश परिहार उम्र 33 साल निवासी स्टेशन के पास शिवपुरी 

3.पर्वत पुत्र पूरन शाकय उम्र 26 साल निवासी छार थाना सिरसौद

4. निसार पुत्र पीरखान उम्र 38 साल निवासी विष्णु मंदिर के पास थाना फिजीकल 

5. इंदर सिंह पुत्र गुलाब सिंह रावत उम्र 37 साल निवासी किरौली थाना सिरसौद शिवपुरी के उत्पात करते मिले।

उक्त व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः

इस्त.क. 152, 153, 154,155,156 / 24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।

पाँचो आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 54 योगेश राठौर, प्र.आर. 505 श्याम शर्मा, आर.495 रिंकेश धाकड, आर. 655 दीपक राठौर, की विशेष भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)