शिवपुरी : सेसई सड़क - वरसाना कालोनी जैन मंदिर रोड़ पर माता रानी की हुई स्थापना। साथ ही भटेले परिवार द्वारा कल से पं वासुदेव नंदिनी भार्गव के मुखारबिन्द से कराया जायेगा श्रीमद् भागवत पाठ।

Goonjta Bharat
0

 


सेसई सड़क - वरसाना कालोनी जैन मंदिर रोड़ पर आज माता रानी की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। साथ ही शेरों वाली माता,जैन मंदिर रोड़ के प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।









ग्राम सेसई के भटेले परिवार द्वारा आयोजित माता रानी की मूर्ति स्थापना एवं श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

दिनांक 3 अक्टूबर को माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दिनांक 4 अक्टूवर से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन शिवपुरी से पधारी शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ वालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव द्वारा किया जायेगा ।

इस सात दिवसीय आयोजन में आचार्य पंडित वासुदेव प्रसाद भार्गव के अलावा अन्य वाहर से पधारे, आचार्य भी सम्मिलित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)