शिवपुरी : 31 दिसंबर 2024 को चलिए साथ मिलकर देते हैं गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा। सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली राधा रानी सेवा समिति ने।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी:  31 दिसंबर 2024 को पुराने वर्ष की विदाई के साथ नए वर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसंबर 2024 से गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा माँ कींजरी वाली की कृपा से प्रारंभ होने जा रही है।

 राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में प्रथम बार यह सामूहिक दंडवती परिक्रमा सैकड़ो भक्तों के साथ 31दिसंबर से प्रारंभ हो रही है।

 प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रभु गिरिराज जी के सेवक राजेंद्र पिपलोदा एवं रिंकू पुजारी ने बताया की शिवपुरी जिले से कोई भी भक्तजन जोड़ी के साथ गिरिराज धरण की दंडवती परिक्रमा लगाना चाहता है तो वह व्यक्ति 31 नवंबर तक समिति के लोगों को गिर्राज भक्तों के लोगों से संपर्क करें और अपना पंजीयन करायें।

ऐसे भक्तजनों के शिवपुरी से गिरिराज जी से शिवपुरी आने-जाने का किराया गिराज धरण में रुकने की व्यवस्था एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था गिरिराज जी के भक्त जनों द्वारा की जा रही है।

ऐसे भक्तजन गिरिराज धरण की दंडवती परिक्रमा करना चाहते हैं वो लोग राधा रानी समिति के गौरव गुप्ता राजेंद्र पिपलोदा मोबाइल 98936811949  रिंकू पुजारी मोबाइल 7000848917 धर्मेंद्र सोनी बियापुर मनई 9827288655 पर संपर्क करें।

दंडवती परिक्रमा को सफल में आपका सहयोग प्रार्थनीय है

इस दौरान शंकर दुबे बाँकडे वाले मनोज निगम मनीष गर्ग राधारानी समिति महेश श्रीवास्तव बृजपाल सिंह परमार बृजेश शर्मा बमरागजेंद्र रावत कुलदीप शर्मा कूड़ा वालों ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)