शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अपना वादा पूरा, अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए एक रेक DAP खाद और गुना एवं अशोकनगर के लिए एक रेक NPK खाद पहुंचाया।

Goonjta Bharat
0

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अपना वादा पूरा, अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए एक रेक DAP खाद और गुना एवं अशोकनगर के लिए एक रेक NPK खाद पहुंचाया

- रात भर सिंधिया ने फोन से लिया खाद के आने का अपडेट।



- अक्टूबर 16 तक DAP खाद का एक और रेक आएगा गुना।

13 अक्टूबर 2024। दशहरा के पावन पर्व पर पूरे गुना संसदीय क्षेत्र के किसान भाई बहनों को एक अनुपम सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह सुबह खाद के दो रेक, रेल के माध्यम से क्षेत्र में पहुंचाए हैं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब पिछले हफ्ते गुना के दौरे पर आए थे तो उन्होंने वादा किया था कि जल्दी ही क्षेत्र की खाद की मांग को पूरा करने के लिए खाद लाया जाएगा। पांच दिन के अंदर अंदर NPK एवं DAP दोनों प्रकार के खाद के 2545 मेट्रिक टन खाद आज क्षेत्र के सभी किसानों के लिए पहुंचा दिया गया है। एक रेक DAP खाद - अशोनगर एवं शिवपुरी के लिए और एक रेक NPK खाद - गुना और अशोकनगर के लिए क्षेत्र में आ गया है। 

बता दें कि सिंधिया 10 दिन से इस कार्य पर लगे हुए है और कल पूरी रात स्थानीय कर्मचारियों के साथ अपडेट लेते हुए वह तब तक चैन से नहीं बैठे जब तक खाद क्षेत्र नहीं पहुंचा।

इसी के साथ किसान भाई बहनों के हित के लिए DAP खाद का एक और रेक अक्टूबर 16 तक क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)