पोहरी :महिलाएं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान “ अभिमन्यु " चालाया जा रहा है…

Goonjta Bharat
0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में संपूर्ण जिले मे महिलाएं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान “ अभिमन्यु " चालाया जा रहा है।





दिनांक 03.10.2024 को एसडीओपी सुजीत भदौरिया व थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिह चौहान द्वारा शासकीय माध्यमिक कन्या शाला पोहरी में महिलाये एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधो एवं घरेलू हिंसा, लिंग भेद, भ्रुण हत्या, अशिक्षा व अश्लीलता जैसे बिषयों पर चर्चा की गई व पेम्पलेट वितरित कर जानकारी दी गई । 

आज दिनांक 04.10.2024 को सी.एम.राईज स्कूल पोहरी में निरीक्षर रजनी सिंह चौहान द्वारा महिलाएं एवं

बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा व अश्लीलता जैसे बिषयों पर चर्चा की कर पेम्पलेट वितरित कर जानकारी दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)