नारी जागरण संकल्प के साथ हुआ तीन दिवसीय यज्ञ का समापन।
70 से अधिक युवाओं ने भरा संकल्प पत्र।
शिवपुरी l जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा गायत्री शक्ति पीठ फिजीकल रोड पर राष्ट्र उत्थान एवं शक्ति सम्वर्धन के चल रहे तीन दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ का समापन नारी जागरण संकल्प के साथ पूरा हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील वंशीधर, रवि विश्वकर्मा व सुनील सिंह ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। वहीं हरिद्वार से आए गोपाल मालवीय ने अपने उद्गार में कहा कि श्रेष्ठ समुन्नत समाज निर्माण में भारतीय संस्कृति के परिवार व्यवस्था, नर नारियों के गढ़ने की टकसाल है। परिवार की धुरी माता पत्नी एवं बेटी के रूप में स्नेहिल सुशीला नारी ही होती है जो नवरत्नों के निर्माण का आधार बनती है। जबकि अशोक ढोंके ने कहा कि जैसा मन होता है परिस्थितिया भी उसी के अनुरूप बनती है। अतः मन स्थिति के बदलाव द्वारा ही सम्भव है, दण्ड प्रकिया द्वारा नही। समापन के मौके पर आत्मीय परिजनों को क्षेत्रे क्षेत्रे धर्मम कुरु का निवेदन किया जिसमें प्रेरित होकर 70 से अधिक युवाओं ने सैकड़ो वरिष्ठजनों ने व्यक्तिगत परिचय सहित संकल्प पत्र भर गायत्री परिवार के सप्त आंदोलनों मे सहभागिता की। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया।