शिवपुरी :पाल बघेल धनगर समाज संगठन शिवपुरी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार। रिटायर्ड डीएसपी मदन पाल रिटायर्ड मोर्चा के बने जिला अध्यक्ष।

Goonjta Bharat
0

 


पाल बघेल धनगर समाज संगठन शिवपुरी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

रिटायर्ड डीएसपी मदन पाल रिटायर्ड मोर्चा के बने जिला अध्यक्ष।

शिवपुरी शहर के पटेल पार्क में पाल बघेल धनगर का जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीएसपी मदन पाल थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने की एडवोकेट बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाल बघेल धनगर समाज का संगठन जिले में पूरी ताकत के साथ कार्य करना है सभी गांव कस्बे तक हमको संगठन को ले के जाना है सभी पदाधिकारी मजबूती से काम करें इस अवसर पर अपने विचार विकास पाल सब रजिस्ट्रार ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में अपने बच्चों को अग्रसर करें शिक्षा से सभी रास्ते खुलते हैं इसलिए अपने परिवार जनों को‌ उच्च शिक्षा की ओर सचेत करें कार्यकारिणी का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष ईज़ी गोपाल पाल दद्दा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने शिवपुरी जिले की कार्यकारिणी का विस्तार इस प्रकार किया रिटायर्ड मोर्चा के जिला संयोजक मदन पाल रिटायर्ड डीएसपी, ब्लाक संजोयक डिप्टी बद्री प्रसाद पाल, अमरसिंह बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष श्योपुर जिला अध्यक्ष रघुवीर पाल, मनीराम पाल‌ ब्लाक अध्यक्ष कोलारस शहर नगर अध्यक्ष महेश पाल ठकुरपुरा संजय पाल शहर नगर उपाध्यक्ष, अंकेश पाल युवा ब्लाक महामंत्री, दीपसिंह पाल जिला कार्यालय प्रभारी साथ इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल पत्रकार ने कहा कि आप कार्यक्रम तो करें लेकिन हमें अपने आपका सुधार करना अति आवश्यक है तभी समाज संगठन का सुधार होगा इसके साथ युवा ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बघेल , मेहरबान सिंह बघेल कुंडलपुर , सोभाराम पाल, राजकुमार पाल ,शिवपुरी संजोयक जगन सिंह बघेल, नीरज पाल पाररखेडा खेड़ा ,रघुवीर पाल शहर ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष शशि पाल , महामंत्री विशाल पाल, जिला मीडिया प्रभारी हरनायण पाल पत्रकार , रामनिवास बघेल पत्रकार चिन्नोदी के अलावा शिवपुरी जिले भर से पाल बघेल धनगर समाज के पदाधिकारी व समाज के बंधु उपस्थित थे..।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)