शिवपुरी : पॉलिटेक्निक कॉलेज में ABVP कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी, 4 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का जोरदार धरना प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाज़ी।

Goonjta Bharat
0

 


पॉलिटेक्निक कॉलेज में ABVP कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी, 4 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन।

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का जोरदार धरना प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाज़ी।

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी के इकाई अध्यक्ष कपिल गुर्जर व इकाई मंत्री महेश रजक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया छात्र हितों की मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी चलती रही छात्रनेताओं ने तालाबंदी करदी व गेट पर बैठ गए कार्यकर्ताओं ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिनभर गहमागहमी चलती रही आखरी में जब शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव कॉलेज पहुंचे तब जाकर छात्रों ने मांगों को मानने के आश्वाशन पर धरना प्रदर्शन खत्म किया 

धरना प्रदर्शन में छात्र हित की ये मांगें रही -

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आए दिन बाहरी तत्व कॉलेज के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आकार परेशान करते है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गार्डों की नियुक्ति की जाए।

वर्षों से कॉलेज में एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शासन से स्टेशनरी आती है जो कि उनको दी ही नहीं जाती उस स्टेशनरी का क्या किया जा रहा है, आगे से वो एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को वितरित की जाए।

महाविद्यालय की लाइब्रेरी नियमित रूप से छात्रों के लिए खोली जाए, लाइब्रेरी का किसी एक प्रध्यापक को इंचार्ज बनाया जाए जो नियमित रूप से लाइब्रेरी का ध्यान रखे।

खेल गतिविधि महाविद्यालय में पूर्ण रूप से ठप्प है, विद्यार्थियों को खेल सामग्री उपलब्ध करा कर खेल गतिविधि महाविद्यालय में कराई जाए।

वाटर कूलर जो कि छात्रा प्रसाधन के बाहर लगा हुआ है उसको अन्य स्थान पर लगाया जाए व उचित पेयजल की व्यवस्था की जाए 

नगर मंत्री विक्रम गुर्जर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि अगर छात्र हित की मांगों को नहीं माना गया तो चरण बद्ध आंदोलन चलाया जाएगा

इस दौरान एबीवीपी के साइंस कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, नगर सहमंत्री पीयूष शर्मा, आशीष राजे, रामवीर गुर्जर, ज्योतिरादित्य धाकड़, राजपाल गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, अक्षय पवैया, आईटीआई कॉलेज अध्यक्ष सौरभ आदिवासी, हर्ष शर्मा, सत्यम शर्मा, कपिल शर्मा, रमन शर्मा, आयुष श्रीधर, जतिन यादव, कुणाल, देशराज पाल, वरुण जाटव, आकाश परिहार, छोटू कुशवाह, रोहित धाकड़, नीरज सागर, आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)