शिवपुरी : ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा की वार्षिक बैठक संगेश्वर में संपन्न।

Goonjta Bharat
0

 


ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा की वार्षिक बैठक संगेश्वर में संपन्न। 

शिवपुरी। विगत 18 दिसंबर को शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के ग्राम संगेश्वर में ब्रह्म भट्ट समाज की वार्षिक बैठक गरिमामयी ढंग से संपन्न हुई। यहां पर कोलारस एवं संगेश्वर क्षेत्र के ब्रह्मभट्ट समाज बंधुओ ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम वहां पर उपस्थित ब्राह्मण समाज के मुख्य अतिथि के रूप में जेपी शर्मा विद्युत क्षेत्र में गायत्री परिवार का विस्तार करने में लगे हुए उनके द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज समाज बंधुओं में ब्राह्मणत्व की आवश्यकता है लोगों ने शिखा चोटी और यग्योपवित जनेऊ धारण करना बंद कर दिया है और इसके दुष्परिणाम ब्राह्मण समाज को भुगतने पड़ रहे हैं क्यों ना हम सर्वप्रथम अपने आचार विचारों को शुद्ध कर समाज के उत्थान की बात करें तो वह ज्यादा प्रभावशाली होगी। वही कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित संजय आजाद ने बताया कि ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के लोग अत्यंत विद्वान और पारंगत होते हैं उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति शस्त्र और शास्त्र दोनों में ही निपुण होकर विद्वान हो वह ब्रह्मभट्ट कहलाता है आज हमारा सकल समाज प्रगति की ओर अग्रसर है समाज के कई विद्वान आज भारतवर्ष के बड़े-बड़े मंदिरों में मुख्य महंत मठाधीश के रूप में बड़े-बड़े पदों पर विराजमान है। आज पूरे समाज में आवश्यकता है सिर्फ अपने आसपास के लोगों का चैतन्य और जाग्रत करने की जिससे उनमें भी समाज के प्रति जागृति पैदा हो और सभी लोग एकजुट होकर संगठित होकर समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करें। बैठक के दौरान ही कई तरह के सलाह मशवरा यहां पर मौजूद व्यक्तियों ने अपनी ओर से देकर समाज उत्थान की बात की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलारस इकाई अध्यक्ष सोमदेव शर्मा (दाऊ), भवानी शंकर शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा,शंकरलाल शर्मा, रामजीलाल शर्मा,देवी लाल शर्मा,रामवीर शर्मा,करन शर्मा, विष्णु शर्मा,सोनू शर्मा,भागेन्द्र शर्मा,हरिओम शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, मनीष शर्मा, जितेंद्र शर्मा,कमर लाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा,संजय शर्मा, अशोक शर्मा, सीताराम शर्मा, गौरी शंकर शर्मा के अलावा एक सैकड़ा के लगभग लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में कोलारस एवं संगेश्वर के ब्रह्म भट्ट समाज इकाई के द्वारा दाल बाटी चूरमा की व्यवस्था की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)