शिवपुरी : अग्रसेन विकास परिषद समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न।

Goonjta Bharat
0

 


अग्रसेन विकास परिषद समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न

शिवपुरी - गत दिवस स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में अग्रसेन विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन में अग्रसेन विकास परिषद के नवीन पदाधिकारियों ने अपने पदीय दायित्व की शपथ ली।










कार्यक्रम के बारे में अग्रसेन विकास परिषद जिलाध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने बताया कि अग्रसेन विकास परिषद समिति की ओर से कोटा राजस्थान से मिली एक शाखा जिसका शुभारंभ माह अप्रैल में हुआ था जिसमें गत दिवस अग्रसेन विकास परिषद जिला शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी फिर से गठित की गई और उसमें शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गर्ग, विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, विशिष्टत अतिथी अध्यक्ष घनश्याम जी गुप्ता,



अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (राज.) पी. पी .गुप्ता शामिल हुए एव महिला अघ्यक्ष अंजू सिंघल, महामंत्री रश्मि गोयल रहे। , कौशध्यक्ष मथुरा प्रसाद, महामंत्री विकास गोयल, जितेंद्र जैन( गोटू)पत्तेवाले, भरत अग्रवाल नारियल वाले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंजु गोयल, प्रचार मंत्री अनुराधा बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का अग्रसेन विकास परिषद की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया, इसके अलावा महिलाओ के लिए गेम भी खिलाए गए जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों को दिए। के साथ मे गणेश बंदना डांस कंपटीशन रखा गया जिसमें प्रथम विजेता अंशु बंसल, द्वितीय माधवी अग्रवाल व तृतीय रीना अग्रवाल रही। 

*यह है नवगठित कार्यकारिणी*

अग्रसेन विकास परिषद की नव गठित कार्यकारिणी में महिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल, महामंत्री संगीता जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू मित्तल ,उपाध्यक्ष बबली अग्रवाल, विशिष्ट उपाध्यक्ष संगीता बंसल, उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पी सिंघल, मंत्री ऋतु जैन, संगठन मंत्री रश्मि अग्रवाल, टिंकल मित्तल ,सुरभि अग्रवाल, सीमा गोयल, सपना गोयल, उर्मिला अग्रवाल, सीमा सिंघल ,रंजना अग्रवाल ,रानी मंगल आदि सदस्य और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए साथ में युवा सदस्य भी देवेंद्र बंसल ,सोनू जैन, राजेश जैन, भूपेंद्र सिंघल,चंद्रशेखर मित्तल आदि सदस्य उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)