शिवपुरी : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने पराग का व्यवसाय करने का सपना किया पूरा।

Goonjta Bharat
0


मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने पराग का व्यवसाय करने का सपना किया पूरा

शिवपुरी- शिवपुरी में भी अब युवा उद्यमी बेहतर काम कर रहे हैं। जहां युवा तैयारी कर नौकरी की ओर बढ़ते हैं, वही कई युवाओं ने स्वयं का रोजगार स्थापित करने का सपना साकार किया है। इन्हीं में से एक है शिवपुरी के युवा उद्यमी पराग जैन।

  शिवपुरी शहर के विष्णु मंदिर के समीप मोहन नगर निवासी पराग जैन ने इलेक्ट्रिकल आइटम की दुकान शुरू की है।  


   पराग जैन ने बताया कि मैने शैक्षणिक योग्‍यता हाई स्‍कूल एमपी बोर्ड से की है। अभी पराग की उम्र 19 वर्ष है। हाई स्‍कूल के बाद से ही लक्ष्‍य एकदम स्पष्ट था कि व्‍यवसाय ही करना है। परंतु व्‍यवसाय के लिए पूंजी की आवश्‍यकता थी।

इस दौरान समाचार पत्र के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी प्राप्‍त हुई और अचानक मन में एक विचार आया कि क्‍यों न इस योजना का लाभ लिया जाये। और विस्‍तार पूर्वक जानकारी के लिए जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र, शिवपुरी में पदस्‍थ अधिकारियों से मिला। उन्‍होंने वर्तमान में संचालित मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी दी।उसके बाद पराग ने सारे डॉक्‍यूमेंट ऑनलाइन सबमिट किये। तत्‍पचात बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा शिवपुरी द्वारा बैंक औपचारिकतायें पूरी करने के बाद 15 लाख का ऋण प्राप्‍त हुआ। इनकी इकाई द्वारा 03 व्‍यक्तियों को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है।

पराग जैन ने बताया कि मेरा वार्षिक टर्नऑवर 30 लाख रूपये के आस पास है। आज में बहुत खुश हूँ। इसके लिए मुख्‍यमंत्री जी को दिल से धन्‍यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)