*शिवपुरी के हेमंत रमन ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस मे रचा इतिहास*
मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ एवं प्राइम टेबल टेनिस के संयुक्त तत्वाधान में टेबल टेनिस लीग मध्य प्रदेश की शुरुआत की गई ।
*जिसमें निखिल के चैंप अकादमी के पूर्व खिलाड़ी हेमंत रमन की पूर्व उपलब्धियां के आधार पर* ।
उन्हें मध्य प्रदेश की प्रमुख 8 टीमों में से एक टीम *लायन वॉरियर्स का कोच* नियुक्त किया गया
तत्पश्चात यह प्रतियोगिता *13 से 15 दिसंबर के बीच अभय विशाल इंदौर* में आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के सभी टॉप रैंकर खिलाड़ियों को अन्य आठ टीमों ने ऑप्शन के आधार पर 60 से अधिक खिलाड़ियों को खरीदा गया ।
*जिसमें शिवपुरी की हेमंत रमन की टीम लायन वॉरियर्स ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया*
सेमीफाइनल में लायन वॉरियर्स का मुकाबला मध्य प्रदेश की ही दूसरी सेमीफाइनल में पहुंची टीम क्लिपर के साथ हुआ
जिसमें लायन वॉरियर्स ने क्लिपर पर शानदार जीत दर्ज कर पहले मध्य प्रदेश टेबल टेनिस लीग के फाइनल में प्रवेश किया ।
फाइनल में हेमंत रमन की टीम का मुकाबला दूसरी फाइनलिस्ट टीम किंगपोंग के साथ हुआ जिसमें रमन की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11:10 से जीत दर्ज कर उनकी टीम ने ₹200000 का नगद पुरस्कार एवं मध्य प्रदेश टेबल टेनिस लीग के पहले संस्करण पर अपना कब्जा किया ।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में *हाई कोर्ट जस्टिस श्री संजीव कलगांवकर मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष श्री ओम सोनी श्री जयेश आचार्य श्रीमती रिंकू आचार्य* एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे
रमन के पूर्व कोच निखिल चौकसे ने एवं उनकी अकादमी के आर्यन अवस्थी ,भव्यांश श्रीवास्तव, रमन रजक,शैली , काव्यांश राठौर, शिवम , तीजल शाक्य, शिविका पाराशर ,जान्हवी कुशवाह* एवं सभी खिलाड़ियों ने हेमंत रमन की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है