एनजीटी ने कलेक्टर को नरवर नगर परिषद में लखना तालाब एवं सभी जल संरचनाओं से भराव-अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

Goonjta Bharat
0

 


एनजीटी ने कलेक्टर को नरवर नगर परिषद में लखना तालाब एवं सभी जल संरचनाओं से भराव-अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

नरवर नगर परिषद में बहुत सारी एतिहासिक जल संरचनाएं थी जो कि विभिन्न लोगों द्वारा भराव करके अतिक्रमण करके ख़तम होती जा रही हैंI देवेन्द्र चौरसिया एवं जीतेन्द्र चौरसिया द्वारा यह मामला एनजीटी में दायर किया जिसकी सुनवाई में एनजीटी द्वारा कलेक्टर को कई निर्देश दिए गए हैंI

एनजीटी द्वारा पूर्व में गठित कमिटी सिर्फ लखना तालाब का निरिक्षण करके वापस चले गए थे जिसपर आवेदकों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और एनजीटी द्वारा उसको माना गयाI

*एनजीटी ने कलेक्टर, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य वेटलैंड प्राधिकरण की कमिटी को पुनः नरवर के सभी झील-तालाबों के निरक्षण हेतु निर्देशित किया है एवं एक महीने के अन्दर रिपोर्ट देने को कहा हैI 26 दिसम्बर को यह कमिटी नरवर में विभिन्न झील-तालाबों का निरिक्षण करेगी*

एनजीटी ने यह पाया कि लखना तालाब एक वेटलैंड है और कलेक्टर को यह निर्देशित किया है कि लखना तालाब के वेटलैंड क्षेत्र में यदि कोई भी निर्माण कार्य किया गया है तोह उसको हटाया जाए और कलेक्टर द्वारा मामलें में रिपोर्ट दी जाएI

*एनजीटी ने नरवर के सभी झील-तालाबों में अतिक्रमण के लिए किये गए भराव को हटाने के लिए भी कलेक्टर को निर्देशित किया है एवं पालन प्रतिवदेन एफिडेविट के साथ एक माह के अंदर देने को निर्देशित किया हैI*

मामले में पैरवी अभय जैन एवं राशिका नारायण, अधिवक्ता द्वारा की गईI अगली सुनवाई 28 जनवरी को नियत हैI

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)