मॉं भगवती कैलामाता का तृतीय विशाल जागरण कल।

Goonjta Bharat
0

 


मॉं भगवती कैलामाता का तृतीय विशाल जागरण कल।

शिवपुरी- शहर में भव्य मॉं भगवती कैला माता का तृतीय विशाल जागरण एवं छप्पन भोग व फूंल बंग्ला का भव्य आयोजन कल 21 दिसंबर शनिवार को स्थानीय होटल मातोश्री में किया जा रहा है। इसके पूर्व भव्य ध्वजा यात्रा प्रातः 10 बजे कैला माता मंदिर राजेश्वरी रोड से निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल मातोश्री होटल पहुंचेंगी जहां ध्वज यात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रात्रि के समय भव्य कैला मैया का जागरण होगा जिसमें प्रख्यात कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। सनातन धर्मप्रेमी जागरण समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में मॉं भगवती कैला माता के तृतीय विशाल जागरण, छप्पन भोग एवं फूल बंगला सजेगा। समस्त धर्म लाभ लेने वाले धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में रात्रि जागरण, फूल बंगला एवं छप्पन भोग कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)