जिला स्तरीय टूर्नामेंट: डावरपुरा ने हिम्मतगढ़ तो, कमेटी बूडदा ने गोपालपुर को हराया

Goonjta Bharat
0

 


जिला स्तरीय टूर्नामेंट: डावरपुरा ने हिम्मतगढ़ तो कमेटी बूडदा ने गोपालपुर को हराया।

शिवपुरी। जिले के बैराड़ के ग्राम धोबनी बूडदा में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। इन दोनों ही मुकाबलों में बेहद करीबी मामले देखने को मिले। जिसमें पहले मैच में डावरपुरा ने हिम्मतगढ़ को हराते हुए सुपर 8 में प्रवेश लिया वही कमेटी की टीम ने रोचक मुकाबले में गोपालपुर को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई। 




पहले मैच में डावरपुरा के चेतन ने 44 रन बनाते हुए 3 विकेट हासिल करते हुए मेन ऑफ द मैच रहे साथ ही दूसरे मुकाबले में शिवम तिवारी से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। इन्हीं रनों की बदौलत गोपालपुर को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यहां बता दे कि जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा समाजसेवी लोकेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले भर की टीम भाग ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)