आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के अस्पताल मंत्री एवं 108 बहिनी एम्बुलेंस के संचालक शोएब पठान ने किया अति दुर्लभ रक्त बी निगेटिव डोनेट।मरीज़ नितेश ओझा जो 3 महीने का बच्चा है नितेश का हीमोग्लोबिन बहुत ही कम था जिसके कारण उसे रक्त की आवश्यकता थी पर यह रक्त रेयर होने के कारण ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही था ,जिससे मरीज बहुत परेशान हो रहे थे जैसे ही खबर टीम आर्यन्स के अध्य्क्ष को मिली तो तुरन्त अपने साथी शोएब पठान को संपर्क कर रक्तदान का आग्रह किया ,शोएब पठान तुरन्त ब्लड बैंक आये और अपना बी निगेटिव रक्त डोनेट कर नितेश की मदद की ।आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप शोएब भाई का बहुत बहुत धन्यवाद करता है ,जो एम्बुलेंस के साथ साथ समाज सेवा का कार्य हमेशा करते रहते है।