करैरा : अभाविप ने किया निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित।

Goonjta Bharat
0

 


अभाविप ने किया निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित।

करैरा तहसील के ग्राम सहरया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व सेवार्थ विद्यार्थी शिवपुरी, नगर इकाई करैरा के द्वारा तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम सोनागिर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।









जिसमें *रितुराज यादव* ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा यह आयोजन किया गया है, आज के नेत्र परीक्षण शिविर का सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क लाभ मिला है, शिविर में नेत्र परीक्षण कराने वाले नेत्र रोगियों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर दवाएं और परामर्श दिया गया, जिन लोगों का चयन नेत्र ऑपरेशन के लिए हुआ है। उनका निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन 25 जनवरी को सोनागिर, जिला दतिया में होगा, जिसमें ऑपरेशन, दवाएं, चश्मा, भोजन और आवास की व्यवस्था संस्थान की ओर से निःशुल्क रहेगी।

*दशरथ राय सरपंच सहरया* ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवार्थ विद्यार्थी शिवपुरी की यह पहल सराहनीय है, जिससे निःशुल्क रूप से ग्रामीणों को उपचार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्णा सांवला प्रांत कार्यकरिणी सदस्य, प्रशांत परिहार नगर अध्यक्ष, अनूप गुप्ता पंचायत सचिव सहरया, नरेंद्र यादव, शिशुपाल यादव, आदि अन्य सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)