घटिया निर्माण की गाथा के साथ तैयार हुई नीलगर चौराहा पर स्थित गायत्री विकास की एक्सप्रेसवे पुलिया ? : विजय विंदास।
शिवपुरी । वो आपने एक कहावत सुनी होगी ,,पढ़े न लिखे और वस्ता पर चढ़ चढ़ दे रहे,, कुछ ऐसी ही कहानी नीलगर चौराहा पर निर्माणाधीन पुलिया की कहानी है इस पुलिया का निर्माण ठेकेदार आशीष शिवहरे की फर्म पर कितनी राशि,कितने समय में बनना,कितना बजट,किस मापदंड से कार्य होना था ये कोई नहीं बता सकता था यहां तक कि नपा द्वारा अधिकृत इस क्षेत्र के सब इंजीनियर पंचवेदी भी नहीं ,क्योंकि इस पुलिया निर्माण को जिस तरह से लीपा -पोता गया वो किसी से छुपा नहीं ,मोबाइलों के माध्यम से तमाम तरह के वीडियो,फोटो ,कई पोस्टों के माध्यम से आमजन, शहरवासियों,नपा प्रशासन, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि सबने देखा । लेकिन इस पुलिया निर्माण में जो सबसे अहम रोल रहा वो नपा की गायत्री गाथा का जिन्होंने पहले आशीष शिवहरे से निर्माण कराया, फिर उसको तुड़वाया,फिर एक हफ्ता तक आमजनता को बरगलाया, फिर नए ठेकेदार को पुलिया निर्माण का चोला उड़ाया ,उसने भी दो फिट के बीम सड़क और मिट्टी में दोनों तरफ रखकर दो इंच की पटिया से सरिया का जाल बिछाया, जाल बिछा जब गिट्टी बजरी सीमेंट का भार आया ,तो घटिया गायत्री विकास गाथा पुलिया धराशाही हो गई ।
ये नजारा वहां आसपास निवासरत आमजनों के साथ साथ वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी देखा और लोगों की जुवान पर भी यही आ रहा था कि यही है गायत्री के विकास की एक्सप्रेसवे पुलिया ? । जब धराशाही पुलिया की समाचार पत्रों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर घटिया निर्माण कार्य की पोल खोली गई तो इसको यहां के लोकप्रिय सांसद महोदय श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तक मैसेज गया ,फिर फटकार खाई ,आनन फानन में नपा प्रशासन ने जेसीबी पहुंचाई , दो इंच की पटिया नाली से हटाई, फिर चार इंच की पटिया आई इस पर सरिया का पुनः जाल बिछाया , और एक फिट गिट्टी बजरी सीमेंट का माल बनाया , और तीन फिट ऊंचाई का गायत्री विकास गाथा एक्सप्रेसवे पुलिया का निर्माण कराया। अगर किसी अन्य विभाग के इंजीनियर से इसका मापतौल कराया जाए तो इस घटिया निर्माण और विकास की पोल खुल जाएगी क्योंकि इस निर्माण कार्य में नपा के सब इंजीनियर पंचवेदी जब भी काम देखने आए तो वो भय के मारे हर बार पलटते नजर आए कभी काम सही ,तो कभी काम गलत,तो कभी कमी छुपाने ऐसे कर देगे वैसे कर देंगे, सब चला कुल मिलाकर अब इस घटिया निर्माण गायत्री विकास गाथा एक्सप्रेसवे पुलिया में ठेले वालों ट्रैक्टर वाले, टैंकर वालो , टैक्सी वालों, और अन्य को कितनी समस्या का सामना करना पड़ेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।