शिवपुरी : आर्यन्स ब्लड डोनेशन टीम के चार रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Goonjta Bharat
0

 


आर्यन्स ब्लड डोनेशन टीम के चार रक्तवीरो ने  किया रक्तदान ।मरीज़ संपत कुशवाह,वैजंती धाकड़ ,रजनी एवं मोहन सिंह चारों  मरीज़ों को अलग अलग रक्त की आवश्यकता थी पर ब्लड बैंक में चारों  रक्त उपलब्ध नही थे जिसमें से एक रक्त तो बहुत ही दुर्लभ रक्त है ,जब यह खबर टीम आर्यन्स के अध्य्क्ष साफ दिल के मालिक योगेश जैन को लगी तो तुरन्त अपने टीम के सक्रिय सदस्य साहिल खान ,प्रेम रावत,अनमोल सेन,अंशुमान अग्रवाल को कॉल कर रक्तदान के लिए आग्रह किया चारों रक्तवीर तुरन्त ब्लड बैंक आये ,अनमोल सेन ने बी निगेटिव रजनी के लिए,प्रेम रावत ने एबी पोजिटव मोहन सिंह के लिए ,अंशुमान ने वैजंती के लिए ए पॉजिटिव ,एवं साहिल खान ने बी पोजिटव रक्त संपत के लिए डोनेट कर मिशाल पेश की ।जिससे सभी मरीज़ों को रक्त उपलब्ध हो सका ,मरीज़ों के परिजनों ने अध्य्क्ष योगेश जैन व टीम आर्यन्स के चारों रक्तवीरो को धन्यवाद कहा,आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप चारों रक्तवीरो का बहुत बहुत धन्यवाद करता है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)