राष्ट्रीय कवियत्री शिव की नगरी शिवपुरी की बेटी वैशाली पाल कल 3 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे से स्वदेशी मेला पॉलीग्राउंड में करेंगी काव्यपाठ।
शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज के समीप तात्या टोपे नगर निवासी इंद्रजीत पाल शिक्षक की बेटी मनु वैशाली ने देश भर में काव्य जगत में एक राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन किया है कहते प्रतिभा कहीं से भी कहीं पहुंच सकती है शिवपुरी शहर की बेटी इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में है वैशाली पाल की प्रतिभा पहले ही दिखती थी प्रारंभिक शिक्षा स्कूल व कॉलेज में शुरूआत कर दी थी मंच पर बोलने की वैशाली पाल एक प्रतिभाशाली छात्रा रही स्कूली शिक्षा समय से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रामनिवास बघेल ने बताया है कि हमारी पाल बघेल समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें अहिल्याबाई होलकर जैसी मातृशक्ति ने शासन किया ऐसी ही हमारे समाज की शान है वैशाली पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी शहर के पाल समाज का नाम रोशन किया है
बघेल ने अपील की है कि यहां काव्यपाठ सुनने के निशुल्क प्रवेश है वैशाली पाल जहां भी जाती हैं है वहां पैसों से टिकट मिलते हैं यह हमारे लिए गौरव की बात कि शिव की नगरी शिवपुरी में काव्यपाठ पूर्ण रूप से निशुल्क प्रवेश है मनु वैशाली पाल के निर्धारित कार्यक्रम 2 फरवरी को सूरत में 3 को शिवपुरी में 5 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में 6 फरवरी को बस्ती उत्तर प्रदेश में 9 फरवरी को गोवाहाटी में फिर समयानुसार कवि सम्मेलन की डेट फिक्स होती है पाल बघेल समाज शिवपुरी की बेटी का देश के पटल पर नाम रोशन किया है