मयंक रजक बने शिवपुरी भाग संयोजक।
एबीवीपी की जिला समिति बैठक आयोजित, नवीन दायित्वों की हुई घोषणा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी जिला समिति बैठक एबीवीपी कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम एवं आंदोलन समेत संगठन की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई, बैठक के आखिरी में जिला प्रमुख दीप ओझा द्वारा कार्य विस्तार करते हुए भाग संयोजक की घोषणा की गई जिसमें शिवपुरी भाग संयोजक मयंक रजक, करैरा भाग संयोजक ऋतुराज यादव एवं कोलारस भाग संयोजक शिवम शर्मा बदरवास को बनाया गया।