जिला स्तरीय सब जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी 8 मार्च को.।
शिवपुरी- जिला पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन शिवपुरी इकाई की आवश्यक मीटिंग का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में विगत वर्षों की भांति जिला स्तरीय सब जूनियर बम व जूनियर बालक /बालिका पावर, लिफ्टिंग प्रतियोगिता आगामी 8 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जानकारी देते हुए जिला पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन सचिव अभय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 19 से 20 अप्रैल 2025 भोपाल में है, भेजा जायेगा। संस्था सचिव ने बताया समस्त प्रतिभागियों को मार्कशीट जिसमें जन्म तिथी अंकित हो, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं डिजीटल पासपोर्ट साइज 2 फोटो (सफेद बैक ग्राउंड) के साथ निर्धारित ड्रेस में प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी 5 मार्च तक अपने फार्म आवश्यक रुप से जमा करवायें साथ ही स्थानीय प्रतिभागियों का वजन एक दिन पूर्व लिया जायेगा एवं बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों का वजन 8 मार्च को प्रात: 8 बजे से लिया जायेगा।