पत्रकार, डॉक्टर, टीचर, सैनिक, एडवोकेट, पुलिस, को गर्मियों में दी जा रही है, निशुल्क सेवा।
शैलेंद्र इलेक्ट्रिकल्स एंड रिपेयरिंग द्वारा पंखा, कूलर लगवाना निकलवाना गर्मियों में दी जा रही है निशुल्क सेवा।
शिवपुरी। खबर जिला शिवपुरी से सामने आ रही है। शैलेंद्र इलेक्ट्रिकल्स एंड रिपेयरिंग के प्रोपराइटर शैलेंद्र धाकड़ हिम्मतगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया शिवपुरी शहर और जिले वासियों के लिए खुशखबरी शैलेंद्र इलेक्ट्रिकल्स एन्ड रिपेयरिंग द्वारा एक अलग ही अंदाज में बहुत ही शानदार निशुल्क ऑफर दिया जा रहा है। शिवपुरी शहर में गर्मियों के समय में एक इलेक्ट्रीशियन मिलना मुश्किल हो जाता है। गर्मियों के समय मैं सभी प्रकार के छोटे बड़े छत के पंखे , स्टैंड पंखे, कुलर की मोटर, एसी, फ्रिज रिपेयरिंग के लिए निकलवाना एवं लगवाना निशुल्क ऑफर में दिया जा रहा है।
यह निशुल्क सुविधा सीजन में खास उन जन सेवकों के लिए दी जा रही है। जो दिन रात अपने घर को छोड़कर जनता और आम जन की सेवा में लगे हुए हैं । जैसे पत्रकार, डॉक्टर, एडवोकेट, टीचर्स और सैनिक, पुलिस, शासकीय एवं प्राइवेट कर्मचारि इन सभी के लिए होम सर्विस सुविधा निशुल्क कर दी गई है। एक बार सेवा का मौका जरूर दें, और लाभ प्राप्त करें। इनके द्वारा हर शनिवार के दिन मां पीतांबरा माई का अपनी स्टोर शैलेंद्र इलेक्ट्रिकल्स एंड रिपेयरिंग से प्रसाद वितरण किया जाता है। जिसमें सभी श्रद्धालु और भक्तगण बढ़ चढ़कर प्रसाद अवश्य ग्रहण करें। पता - कम्युनिटी हॉल के ठीक सामने मानस भवन रोड शिवपुरी।