शिवपुरी : राष्ट्रीय एकता, समरसता , नेशन फर्स्ट की भावना को बढ़ाएं - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा।

Goonjta Bharat
0

 


राष्ट्रीय एकता, समरसता , नेशन फर्स्ट की भावना को बढ़ाएं - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा

शिवपुरी म प्र  - इन्डियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन शिवपुरी मप्र की मासिक बैठक शहीद तात्या टोपे पार्क में संपन्न हुई। सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे संगठन का विजन राष्ट्रीय एकता, समरसता,  नेशन फर्स्ट की भावना के साथ पूर्व सैनिकों , वीर नारियों तथा विधवाओं, के लिए हर संभव मदद करना है।





      हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह सेंगर ने राष्ट्रीय एकता पर विशेष बल दिया है । हम जिस तरह आर्मी  में एक रहते हैं , बिना किसी भेदभाव के,  बिना किसी उच्च नीच के , सब भारतीय हैं , वही भावना हमें समाज में बढ़ाने के लिए प्रयत्न करना है । राष्ट्रीय आपदा के समय, युद्ध काल में हमारा देश एक हो जाता है , एकता के साथ हम आगे बढ़ते हैं,  वैसी भावना जन जन में समाहित हो , नेशन फर्स्ट ध्यान में रखते हुए हम अपने कार्य करें , तो देश तथा समाज का भला होगा।

हवलदार केशव सिंह यादव फौजी ने ग्राम पंचायत भिलोडी़ में एक खेल कूद का मैदान की प्रशासन से मांग की है। जिससे वहां के बच्चे शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हुए आर्मी,  एयरफोर्स,  नेवी तथा  पैरामिलिट्री फोर्सेस में भर्ती हो सके। इस संबंध में कलेक्टर साहब को ज्ञापन देंगे। 

     वेटरन कैलास सिंह जादौन ने कहा कि शहर में साफ सफाई, कचरे की समस्या बहुत है ।जगह-जगह कचरा के ढेर,  गंदगी आपको मिल जाएगी । सड़कें टूटी है, गलियों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। संगठन  प्रशासन से मांग करता है कि प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाए। श्री हरवंश त्रिवेदी जी ने कहा कि शहर में प्लानिंग के अनुसार काम हो , जिससे नागरिक दिनचर्या सही रख सके। अचानक सड़कों की खुदाई , पानी का रिसाव कहीं पर -  कभी भी होने लगता है। संगठन को प्रशासन के साथ मिलजुल करके कार्य करवाना चाहिए। 

उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि शिवपुरी में नशा अधिक बढ़ रहा है , इसके लिए मोहल्ले तथा वार्डों में पूर्व सैनिक घर घर जा - जाकर लोगों को मोटिवेट करें। 

   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव,  उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन मनोज दीक्षित , मनोज कुमार शर्मा,  कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, वेटरन रामदास आर्य , श्री हरिवंश त्रिवेदी,  आयुष त्रिपाठी, वेटरन त्रिलोकी नाथ वट्ट, वेटरन भानु कुशवाहा उपस्थित रहे । संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर ने किया तथा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)