मध्यदेशीय अग्रवाल समाज और अग्रवाल मित्र मंडल की अनूठी पहल, मासिक परिचय सम्मेलन स्मारिका का हुआ विमोचन।
मासिक परिचय सम्मेलन की हुई भव्य शुरुआत, पहले ही मासिक सम्मेलन में प्रथम जोड़ा हुआ तय, समाज में हर्ष का माहौल।
शिवपुरी - अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवती के वैवाहिक जोड़े तय करने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा अनूठी पहल की गई है जिसके तहत एक ओर जहां युवक युवती के परिचय से युक्त स्मारिका का विमोचन किया गया तो वही दूसरी ओर मासिक परिचय सम्मेलन की भव्य शुरुआत भी एक प्रथम जोड़े के साथ हुई। जिस पर अग्रवाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और इस आयोजन को समाजजनो के द्वारा सराहा जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता( तिघरी वाले) एवं अग्रवाल मित्र मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल के साथ सामाजिक रूप से तय की गई। जिसमें युवक युवती परिचय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता ने संभाली और परिचय युक्त स्मारिका तैयार कराई जिसमें करीब 400 से अधिक युवक युवती के परिचय स्मारिका में प्रकाशित किए गए और प्रथम मासिक परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर ही समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों के द्वारा स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
बताना होगा कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के विवाह योग्य यवक_ युवतियों के लिए अग्रवाल मित्र मंडल के सहयोग के साथ प्रतिमाह मासिक परिचय सम्मेलन प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत गत दिवस रविवार को प्रथम मासिक परिचय सम्मेलन के साथ स्थानिय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर आयोजित कार्यक्रम से हुई जहां पहला परिचय सम्मेलन रखा गया। यह कार्यक्रम मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी एवं अग्रवाल मित्र मंडल शिवपुरी द्वारा किया गया। अग्रवाल युवक_ युवक परिचय सम्मेलन में कई युवक युवतियों के मंच से परिचय भी कराए गए और इसकी सफलता उस समय ही जब परिचय सम्मेलन के दौरान ही एक जोड़े का वैवाहिक संबंध तय हुआ। जिसमें परिचय देने वाला युवक राकेश कुमार जैन पुत्र सतीश कुमार जैन रहे जबकि परिचय देने वाली युवती कु. खुशबु गुप्ता पुत्री कैलाश नारायण गुप्ता निवासी शिवपुरी तय हुआ। मासिक परिचय सम्मेलन की इस भव्य शुरुआत के रूप में एक जोड़ा बनते ही समाज में हर्ष की लहर व्याप्त रही इससे उत्साहित होकर उपहार स्वरूप मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता की ओर से 11000 नगद राशि का पुरस्कार जोड़े के परिजनों को दिया गया, साथ ही महामंत्री विकास गोयल की ओर से भी उपहार राशि के रूप में जोड़े को ₹2100 की राशि प्रदाय की गई। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि में जितेंद्र जैन(गोटू) पत्ते वाले पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, अजीत जैन अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट , अजय जैन, पी डी सिंघल, पार्षद गौरव सिंघल,समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी बंसल, विष्णु अग्रवाल सहित मंच पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, महामंत्री विकास गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग , कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महामंत्री दीपा बंसल, रीना जैन सहमंत्री उपस्थित हुए साथ में अग्रवाल मित्र मंडल आयोजक सुशील कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, सीताराम अग्रवाल महामंत्री, अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूरज प्रसाद अग्रवाल उपाध्यक्ष, हरिकृष्ण अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अशोक सिंघल सह सचिव, कृष्णा राम बंसल कार्यालय सचिव, पंकज गोयल, डॉली मित्तल, हेमलता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन गणेश गुप्ता, समर्थ गुप्ता, दीपा बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।