श्रीमद भागवत सप्ताह कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ।
आज कोलारस में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा 17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक चलेगी और 24 फरवरी को भंडारा प्रसाद वितरण होगा,कलश यात्रा कोलारस के बडे हनुमान मंदिर से शुरू होते हुई श्री ठाकुर बाबा मंदिर बीरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची कथा वाचक पंडित श्री मुकेश शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृन्दावन मुख्य याजवान श्री भगवती प्रसाद जी बिंदल,श्रीमती निर्मला बिंदल, ठाकुर बाबा सेवा समिति समस्त बिंदल परिवार अटारी वाले चरण सेवक रामेश्वर जी बिंदल, श्रीमति अनीता बिंदल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान सभी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कथा स्थल तक पैदल शोभायात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष पीला बस्त्र पहनकर एवं सिर पर कलश रखकर भाग लिया और जगह जगह स्वागत माला पहनाकर पुष्प उड़ाकर हुआ और पुलिस प्रशासन की अहम् भूमिका रही जाम की स्थिति ना बने कलश यात्रा में जिसमें महिला पुरुष बच्चे शामिल थे सभी भक्तों से निवेदन है की कथा का समय 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जायेगा अधिक से अधिक संख्या में पधारें स्थान बीरनखेड़ी ठाकुर बाबा प्राचीन स्थल रेलवे स्टेशन के पास कोलारस भागवत कथा और भजनो गायन का आनंद लें