पोहरी: संकुल पोहरी पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान।

Goonjta Bharat
0


पोहरी: संकुल पोहरी पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान।

संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सुरेश धाकड़ रांठखेडा पूर्व राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतीलाल अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सुजीत सिंह भदौरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , अवधेश सिंह तोमर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शिवचरण लाल जाटव बी आर सी सी, राम प्रकाश जाटव आहरण एवं संवितरण अधिकारी सम्मिलित हुए। जिन पर सरस्वती मां की विशेष कृपा बनी है ऐसे कुशल मंच संचालक शिवकुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हेतु अतिथियों से आग्रह किया।






 संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ द्वारा अपने स्वागत भाषण एवं उद्बोधन में बताया कि पूर्व संकुल प्राचार्य बलबीर सिंह तोमर द्वारा गत सत्र 2023-24 में प्रारंभ की गई सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में मुख्य रूप से आज का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सुजीत सिंह भदौरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया कि आप लोग अपने लंबे अनुभव का लाभ बच्चों को अवश्य दें। श्री भदौरिया द्वारा पोहरी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग संस्थान की आवश्यकता का जिक्र किया, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर वह अपने अनुभवों का लाभ बच्चों को प्रदान करने हेतु तत्पर रहेंगे । श्री भदौरिया दिए गए सुझाव पर श्री मोतीलाल अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सहमति जताते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने वाले हर कार्य में हमेशा सहयोग किया जाएगा। श्री अहिरवार ने कहा कि शिक्षक ही किसी देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।मुख्य अतिथि श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा द्वारा अतिथियों द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना करते हुए आवश्यकतानुसार पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और सेवानिवृत्त शिक्षकों को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की आप सभी सेवानिवृत्त शिक्षक देश और समाज को अपने अनुभवों से लाभान्वित करते रहें।संकुल पोहरी अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा, श्याम बिहारी वर्मा,यमुना प्रसाद शर्मा, जिनेंद्र कुमार जैन,रामेश्वर दयाल शर्मा, कैलाश नारायण वर्मा, चन्दन सिंह वर्मा का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि सुरेश धाकड़ रांठखेडा पूर्व राज्यमंत्री एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शाला में गत सत्र 2023-24 में टाॅपर रही छात्रा कु वर्षा बाथम को पुरुस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया। जनपद शिक्षा केंद्र पोहरी में नवीन पदस्थ बी ए सी योगेश मोहन श्रीवास्तव, राम अवतार शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, लीली ग्रेस भगत एवं जनशिक्षक गिर्राज कुशवाह, मोहन सिंह वर्मा को भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य की शुभकामनाएं के साथ सम्मानित किया। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना अपार आई डी बनाने में 100%  कार्य करने वाले शाला प्रभारी राम कुमार मेहता प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर , कैलाश चंद् जाटव प्राथमिक विद्यालय गढला का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया।कार्यक्रम में राजेश चौरसिया, हेमंत भार्गव, भारत मित्तल, राम कुमार मेहता ब्रजमोहन बाथम, पवन कुमार जैन, रामगोपाल सोनी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने सहभागिता कर सेवानिवृत्त शिक्षक को शुभकामनाएं दी।

उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द प्रसाद स्वर्णकार द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)