पंच दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक जल मंदिर शिवपुरी में।
शिवपुरी : विश्व गीता प्रतिष्ठानम् उज्जैन भारत वर्ष सहित विश्व के अनेक देशों में गीता के प्रचार प्रसार और स्वाध्याय कार्य में निरंतर कार्य कर रहा है।
जिला संयोजक ओमप्रकाश शिवहरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार - विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के द्वारा प्रांत, जिला, तहसील, नगर और ग्राम में पाक्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में गीता व्याख्यान शिक्षा वर्ग का आयोजन गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी द्वारा चैत्र शुक्ल द्वितीय दिनांक 1 अप्रैल से चैत्र शुक्ल षष्ठी दिनांक 5 अप्रैल 2025 तक जल मंदिर धाम के हॉल में पंच दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ का रसास्वादन माननीय डॉक्टर ब्रह्मदेवाय शास्त्री ग्वालियर द्वारा कराया जाएगा ।
प्रथम दिवस गीता जन जागरण एवं कलश यात्रा प्रातः 9 से 11 बजे तक निकाली जाएगी । 5 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक गीता पाठ एवं यज्ञ होगा । विश्व गीता प्रतिष्ठानम के
जिला संयोजक -ओमप्रकाश शिवहरे केंद्रीय मंत्री - विष्णु शर्मा,रमेश कोठारी गीता स्वाध्याय मंडल के आनंद कुमार लकी अग्रवाल, हरिकृष्ण सिंघल, महेश पांडे, देवेंद्र मजेजी, सुरेंद्र शर्मा, जुगल किशोर गुप्ता, बहादुर सिंह कुशवाह, अवधेश सक्सेना , रामलखन धाकड़ गुरावल, सुनील भार्गव, रामकिशोर शिवहरे, राधेश्याम ओझा, रामदयाल ओझा, ओमप्रकाश नीखरा, कैलाश नारायण सुभाव मुद्गल आदि ने नगर वासियों से गीता स्वाध्याय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने का आग्रह किया है ।*