शिवपुरी जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय प्रातः7:30 बजे से परिवर्तन करने की मांग कलेक्टर से की।
शिवपुरी: शिवपुरी जिले में इस समय गर्मी का पारा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा हैजिसके कारण छोटे-छोटे बच्चों का गर्मी की बजह से बीमार होने का डर लग रहा है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने जिले के लोक प्रिय जिलाधीश रविंद्र चौधरी से मांग की है कि अन्य जिलों मे जिलाधीश द्वारा प्रातः के स्कूल कर दिए हैं।
शिवपुरी जिले में भी प्रातः 7:30 बजे के स्कूल किया जाए क्योंकि गर्मियों को देखते हुए इंटीरियर क्षेत्र में बच्चों के लिए पीने की पानी की समस्या हो जाएगीऔर भीषण गर्मी होने के कारण बच्चों को बीमार होने का डर सता रहा है।
अतः प्रात 7.30 बजे से 12.30 बजे तकप के स्कूल किए जाने की मांग।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी ने कलेक्टर से की है
मांग करने वालों में कौशल गौतम, हरभजन कौर,वंदना शर्मा, धर्मेंद्र जैन, आमोल अरविंद सरैया, राजूशर्मा पिपरघार, उमाशंकर चोरसिया, संजय त्रिवेदी, अशोक धाकड़ बृजेंद्र भार्गव कुल्लू आदि साथ थे।