अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रविराजन मिश्रा 30 तारीख को शिवपुरी आएंगे ।
शिवपुरी मध्य प्रदेश - अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष शिवपुरी के जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा 30 तारीख शाम 4:00 बजे चिंता हरण मंदिर पर सुंदरकांड में भाग लेने आएंगे । अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने हिन्दू नववर्ष की गुड़ी पड़वा , चैती चांद ,नवरात्र पर सुंदरकांड का पाठ 30 मार्च दिन रविवार शाम 4:00 बजे से चिंता हरण मंदिर पर रखा है । आप सभी विप्र बंधुओ से निवेदन है कि अपने परिवार व मित्रों के साथ पधारने का कष्ट करें। सुंदरकांड के बाद प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । सभी विप्र बंधुओ से निवेदन है कि सपरिवार तथा मित्रों के साथ समय पर चिंता हरण मंदिर पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
निवेदक - जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, पंडित हरवंश त्रिवेदी ,पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा ,पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, पंडित कैलाश नारायण मुदगल ,चिंता हरण मंदिर के महंत पंडित श्याम सुंदर महाराज , पंडित संजय शर्मा पत्रकार , पंडित गिरीश मिश्रा , पंडित डॉक्टर मोहन किशोर व्यास , पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा, पंडित रामकिशन कोठारी, पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा ,पंडित आनंद कुमार शर्मा , पंडित संतोष शुक्ला , पंडित विनोद शर्मा ,पंडित अश्विनी चतुर्वेदी ,पंडित श्याम सुंदर शर्मा, पंडित अर्पित दीक्षित , महिला प्रकोष्ठ प्रभा शर्मा , कृष्णा त्रिपाठी , राजकुमारी शर्मा , रेखा शर्मा ।