साहू समाज ने मनाई मां कर्मा बाई जयंती।
साहू समाज शिवपुरी द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती समारोह मनसा पूर्ण मंदिर पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई मां की पूजा अर्चना के पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित हुए संचालन धर्मेंद्र साहू के नेतृत्व में हुआ और विजय साहू ,कैलाश साहू, हरीराम साहू मिट्ठू लाल साहू हर्ष साहू ,अमन साहू ,कृष्णा साहू आदि सभी ने श्रेष्ठ सहभागिता की ।
महिला शक्ति से चंद्रकला साहू में स्वरचित कविता पाठ किया समाज के होनहार प्रतिभावान बच्चों हर्षित साहू, खुशी साहू, लकी साहू को शील्ड प्रशस्ति पत्र से पुरस्कार किया सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहभागी कु अनाया कुमारी अनामिका कुमारी नेहा ,प्रज्ञा, कुकी को भी पुरस्कृत किया समाज के अध्यक्ष हरिराम साहू ने मां कर्मा बाई के जीवन वृतांत से सभी को परिचित कराया अंत में सभी ने पुष्प होली के पश्चात स्वरुचि भोज का आनंद लिया