शिवपुरी : नीलगर चौराहे, राजपुरा रोड पर देशी विदेशी शराब की दुकान की पूर्व में की गई शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद अभी तक कोई कार्यवाही न होने के चलते पुन: 18 अप्रैल से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हेतू कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय बिंदास ने बताया की नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड पर स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकान को लेकर आम जनता के द्वारा कई बार जनसुनवाई में शिकायती आवेदन जनसुनवाई क्रं. 1143 दिनांक 12.03.2024 एवं आम जनता के द्वारा हस्ताक्षर लिखित आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज तक उक्त शिकायती आवेदनों पर सही तरह से कोई भी कार्रवाई नहीं कि गई है। बल्कि आबकारी विभाग द्वारा शिकायत पर खानापूर्ति करते हुयें अयोहस्ताक्षरकर्ता को पत्र क्रंमाक /आब./2023-24/दिनांक 20.04.2024 के माध्यम से बिना जांच किये शिकायतकर्ता को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया।
उक्त शिकायत पर उचित कार्रवाई आज तक नहीं कि गई है, बल्कि इस संबंध में बहुत शिकायतें आ चुकी हैं और उनका अनुरोध है कि उक्त स्थान से देशी-विदेशी शराब की दुकान को हटाकर जगह परिवर्तन करने का निवेदन किया गया है आम जन का कहना है कि यहां पर 100 मीटर के दायरे में दो शासकीय बालिका एवं बालक हाई स्कूल स्थित होने के साथ अहीर मोहल्ले में शंकर जी का मंदिर होने के साथ पास ही सब्जी मंडी मौजूद है साथ में इस रोड पर प्राचीन काली माता मंदिर एवं खेड़ापति मंदिर भी स्थित है।
जबकि शराब दुकान के आम रास्ते से निकलकर आदर्श नगर में कन्या हाई स्कूल भी स्थापित है इन सभी कारणों के चलते यहां से बच्चियां महिलायें और आम जनता निकलना नामुमकिन हो जाता है, क्योंकि शराब के नशे में यहां से गुजरने वालों के ऊपर शराबी द्वारा अभद्र भाषा एवं टिप्पणी का उपयोग किया जाता है जिससे वह अपने आपको लज्जित महसूस करती हैं और यह घटना अपने परिजन को नहीं बता सकती, क्योंकि शराबीयों से पुलिस नहीं उलझना चाहती तो पीडित परिवार कैसे इस शराबी से राहत कि सांस ले सकता है और भी तमाम कारण हैं जो इस भीड़-भाड़ इलाके के लिए शराब की दुकान हटाना ही एक महत्वपूर्ण बिंदू है।
पूर्व में 1 और 2 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शण स्थानीय आमजन और जनप्रनिधियो द्वारा किया गया जिस पर जिला प्रशासन (SDM) और आवकारी महोदय द्वारा लिखित आश्वासन 15 दिवस में शराब दुकान उक्त स्थान से हटाने का दिया गया था जिसकी अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं की गई अगर समय सीमा 18 अप्रैल तक शराब दुकान अन्य स्थान पर परिवर्तित नही हुई तो शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त देशी-विदेशी शराब दुकान को अन्य स्थान पर स्थापित करने की कृपा करें जिससे आमजनता को कुछ राहत मिल सकें।