शिवपुरी, बैराड़ : यादव समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी के करने वाले युवक के खिलाफ यादव समाज व ओबीसी महासभा ने की बैराड़ थाने में शिकायत।

Goonjta Bharat
0

 


यादव समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी के करने वाले युवक के खिलाफ यादव समाज व ओबीसी महासभा ने की बैराड़ थाने में शिकायत।

बैराड़ : ओबीसी महासभा ने हाल ही में एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसने सोशल मीडिया के जरिए यादव समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। 

महासभा व यादव समाज के सदस्यों का कहना है कि युवक की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया उत्पन्न की है,आए दिन सोशल मिडिया के माध्यम से यादव समाज पर उत्तर प्रदेश के संसाद के सांसद के द्वारा दिए गए बयान।


जिसमें शिवपुरी के एक युवक मयंक प्रताप सिंह तोमर के द्वारा सोशल मिडिया पर बहुत ही भददी पोस्ट की गई. युवक मयंक प्रताप सिंह तोमर की टिप्पणी न केवल यादव समाज बल्कि समस्त ओबीसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है।

महासभा के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस प्रकार की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह न केवल एक सामाजिक समूह के प्रति अपमान है, बल्कि समाज में जातिवाद को बढ़ावा देने का काम भी करता है।"

हालांकि अब युवक द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई पोस्ट हटा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)