शिवपुरी : निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर 25 से।

Goonjta Bharat
0

 


निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर 25 से


शिवपुरी। वर्तमान समय में मानव शरीर अनेक प्रकार की रोगों से ग्रसित होता जा रहा है, इन रोगों की जांच एवं उपचार में सामान्य जन को शारीरिक कष्ट एवं आर्थिक समास्या का सामना करना पड़ता हैं। इसी क्रम में इस समस्या के समाधान और गंभीर पुराने से पुराने रोगों के निदान के लिए एक्यूप्रेशर प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिसके प्रशिक्षण एवं उपचार हेतू 25 अप्रैल से स्वगीर्य माया मंगल पत्नी राजकुमार मंगल की स्मृति में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा शिवपुरी के तत्वावधान असाध्य रोगों का बिना दवा इलाज लगाया जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देने के लिए आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें साधना गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष  द्वारा बताया गया कि यह शिविर कमलागंज बड़े पुल के पास गायत्री परिसर में महासभा के नवीन भवन लगाया जा रहा है, जिसमें प्रयागराज से डाक्टर अमर प्रताप सिंह सूर्यवंशी एंव उनके सहयोगीयो द्वारा सुबह एवं शाम प्रशिक्षण एंव उपचार दिया जाएगा।  डॉ अमर प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण सुबह 6 से 7 एवं उपचार 8 से 11:00 बजे तक किया जाएगा इसी तरह शाम को प्रशिक्षण 6 से 7 एवं उपचार 4 से 7:00 बजे तक किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)