मप्र आयुर्वेद सम्मेलन के डॉ शैलेंद्र गुप्ता बने प्रदेश उपाध्यक्ष।
शिवपुरी - आयुर्वेद चिकित्सकों की एक बड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत और मान्य संस्था के रूप में मप्र आयुर्वेद सम्मेलन संस्था कार्यरत है। संस्था के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार बैरागी व महासचिव डॉ राकेश पांडे के द्वारा घोषित प्रांतीय कार्यकारिणी में प्रदेश के सभी आयुर्वेद सम्मेलन से जुड़े चिकित्सकों को लेकर संगठन का नव निर्माण किया गया है। जिसमें संपूर्ण प्रदेश भर से आयुर्वेद चिकित्सक शामिल है। यह बड़े हर्ष का विषय और शिवपुरी के लिए गौरव की बात है कि मप्र आयुर्वेद सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में जिला मुख्यालय शिवपुरी निवासी डॉ शांता मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंधक, वरिष्ठ समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं में अपनी अभिन्न सेवा प्रदान करने वाले, भारत स्काउट गाइड के पूर्व मुख्य जिला कमिश्नर डॉ शैलेंद्र गुप्ता का मनोनयन किया गया हैं। डॉ शैलेंद्र गुप्ता के मप्र आयुर्वेद सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनयन से अंचल शिवपुरी का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। साथ ही डॉ गुप्ता ने मप्र आयुर्वेद सम्मेलन संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी डॉ एस एन पांडे एवं डॉ मुकुल पिंडावाला सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की हैं कि संपूर्ण प्रदेश भर में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से अंचल शिवपुरी को मनोनीत करना संगठन को नवीन ऊर्जा प्रदान करने के समान है और हम आश्वस्त करते है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में मप्र आयुर्वेद सम्मेलन संगठन के उद्देश्यों को साथ लेकर सशक्त संगठन का निर्माण किया जाएगा। मप्र आयुर्वेद सम्मेलन में डॉ शैलेंद्र गुप्ता के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले भर के चिकित्सकों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित मीडिया साथियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।