सहकारी बैंक कोलारस में फंसी किसानों की राशि किसानों को वापिस दिलवाने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से मिले सुरेन्द्र शर्मा।
शिवपुरी/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने भोपाल में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग से भेंट की एवं उनसे कोलारस के सहकारी बैंक में फंसी किसानों की राशि उन्हें वापिस दिलवाने हेतु आग्रह किया।।
भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग से भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी और सहकारिता मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के आग्रह पर 50 करोड़ की राशि सहकारी बैंक जिला शिवपुरी को देकर बैंक और किसानों को डूबने से बचाया।।
सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री जी का ध्यान इस तरफ भी आकर्षित कि पूर्व में भी सरकार ने बैंक को 19 करोड़ की राशि दी थी परंतु बैंक ने इस राशि का उपयोग अन्य कार्यों में कर लिया और जिन किसानों की राशि फंसी हुई थी वह वैसे ही फंसे रहे।
सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग जी से आग्रह किया है कि वर्तमान में जो 50 करोड़ की राशि सरकार द्वारा जिला सहकारी बैंक शिवपुरी को दी गई है वह प्राथमिकता के आधार पर उन किसानों की दी जाये जिनका पैसा सहकारी बैंक कोलारस ब्रांच में फंसा हुआ है।
सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग से हुई मुलाकात के बाद विश्वास व्यक्त किया है कि माननीय मंत्री जी संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर किसानों को उनकी राशि दिलवाने में मदद अवश्य करेंगे।