आज जुमे की नमाज में शिवपुरी के मुसलमानों ने सभी मस्जिदों से एलान कर पहलगाव की घटना का विरोध किया एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
शिवपुरी के शहर काजी वलिउद्दीन सिद्दीकी की ओर जारी पत्र को सभी मस्जिदों से माइक पर पढ़ा गया।पत्र के माध्यम से यह ऐलान किया गया कि हम सब मुसलमान यह एलान करते हैं कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में होने वाला दहशतगर्दाना हमला इंसानियत के ख़िलाफ़ संगीन जुर्म है। इस हमले में बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया गया, जिसकी हम तमाम मुसलमान सख्त मज़म्मत करते हैं।
इस अफसोसनाक वाक़िआ में जो लोग शहीद हुए, हम उन्हें खिराजे-अक़ीदत पेश करते हैं और उनके अहले-खानदान के दुख में बराबर के शरीक हैं।
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला शहीदों को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और उनके घरवालों को सब्र-ओ-जमील दे।
हम हुकूमत-ए-हिंद से पुरज़ोर मुतालबा करते हैं कि इस बुज़-दिलाना हरकत के ज़िम्मेदार आतंकवादी संगठनों व पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई कर बदला लिया जाए, ताकि दोबारा कोई हमारे भारत देश के साथ ऐसी जुर्रत न कर सके।
इस्लाम में इस तरह के जुर्म के लिए कोई जगह नहीं।
वलिउद्दीन सिद्दीकी
शहरकाजी,शिवपुरी