शिवपुरी : पहलगाम की आतंकी घटना से देश में उबाल, सकल हिंदू समाज व विहिप-बजरंग दल ने माधव चौक पर किया विरोध प्रदर्शन। आतंकवाद की अर्थी निकालकर किया दहन, महिलाओं सहित जनसामान्य ने लिया भाग

Goonjta Bharat
0

 


पहलगाम की आतंकी घटना से देश में उबाल, सकल हिंदू समाज व विहिप-बजरंग दल ने माधव चौक पर किया विरोध प्रदर्शन।

आतंकवाद की अर्थी निकालकर किया दहन, महिलाओं सहित जनसामान्य ने लिया भाग।

शिवपुरी।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुई नृशंस आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष यात्रियों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर मारना सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि यह पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद की भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा जैसा है। इस अमानवीयता के विरोध में शुक्रवार शाम 5 बजे माधव चौक पर सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।












प्रदर्शन के दौरान टेंट लगाकर करीब दो घंटे तक श्रद्धांजलि व विरोध कार्यक्रम चला, जिसमें शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारी, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान दो घंटे के लिए बंद कर प्रदर्शन में सहभागिता जताई। हाथों में भगवा ध्वज और शक्ति के प्रतीक लिए युवाओं ने आतंकवाद के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।


प्रदर्शन के समापन पर "इस्लामिक आतंकवाद की अर्थी" निकाली गई और उसका प्रतीकात्मक दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा।

वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि अब केवल निंदा करने का समय नहीं, बल्कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यह हमला भारत की अस्मिता, आस्था और अखंडता पर सीधा प्रहार है, जिसका जवाब पूरे देश को एकजुट होकर देना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)