'' डाक विभाग की नई पहल !
प्रोजेक्ट ऐरो के तहत उप डाकघर का हुआ सौंदर्य करण, विधायक देवेंद्र व जिला अध्यक्ष जसवंत ने किया लोकार्पण।
ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री भारत सरकार (संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री) द्वारा गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले के समस्त उपडाकघरों में प्रोजेक्ट एरो के अनुरूप लुक एंड फील के तहत् कार्य करवाया जा रहा है।
इसी क्रम में शिवपुरी जिले के उपडाकघर कलेक्ट्रेट भवन शिवपुरी एवं व्ही.आर.सी. शिवपुरी में सौंदर्यीकरण कार्य करवाया गया, जिसका लोकार्पण माननीय विधायक शिवपुरी देवेन्द्र कुमार जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव द्वारा दिनांक 19.04.2025 शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुरी द्वारा की गयी, अतिथियों का स्वागत ओ.पी.चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना एवं रवि स्वर्णकार निरीक्षक डाकघर शिवपुरी तथा मलखानसिंह लोधी पोस्टमास्टर शिवपुरी द्वारा किया गया ।
ओ.पी. चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा डाक विभाग की इस पहल के बारे में विस्तार बताया गया, इस दौरान हरवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , राजीव जैन जिला कार्यालय मंत्री, अजमेर सिंह यादव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य BMS, शत्रुध्न सिंह तोमर जिलाध्यक्ष BMS, एल.डी.गुप्ता से. नि. प्राचार्य, दुर्गेश रघुवंशी, पवन गुप्ता, पारस जैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे, आभार प्रदर्शन बी.एस.कुशवाह सब पोस्टमास्टर द्वारा किया गया !