शिवपुरी : जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई आयोजित। शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में लिया शांति और सद्भावना का संकल्प।

Goonjta Bharat
0

 


जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई आयोजित।

शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में लिया शांति और सद्भावना का संकल्प।

शिवपुरी-पहलगाम की आतंकवादी नृशंस घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही सैन्य कार्यवाही से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर जिले में भी जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सतर्क होकर काम कर रही है। जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। सांप्रदायिक सद्भावना का वातावरण बना रहे इस उद्देश्य से शनिवार को जनप्रतिनिधियों और शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, करैरा विधायक रमेश खटीक, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, अन्य राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियां से चर्चा के बाद शांति एवं समन्वय समिति की बैठक भी रखी गई और सदस्यों से चर्चा की गई।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न परिस्थितियों से शिवपुरी जिले में कोई ऐसी घटना ना हो। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। ऐसी स्थिति में हम सभी को एकजुट होकर टीम भावना से काम करना होगा। विशेषकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल साइट पर कोई ऐसे संदेशों का प्रसारण या फॉरवर्ड ना करें। आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक उन्माद फैलाने वाले किसी भी मैसेज को शेयर ना किया जाए। 

जिले में कंट्रोल रूम गठित किया गया है जिसका नंबर 7049101055 है। किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।

जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि ऐसी स्थिति में सर्वदलों को मिलकर देश की सुरक्षा के लिए काम करना है। सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं उसमें सहयोग करना है परंतु किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैले, यह भी सभी को मिलकर सुनिश्चित करना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जो आधिकारिक जानकारी दी जा रही है हमें उसी के अनुसार काम करना है। राष्ट्रीय राजकीय मार्गो से गुजरने वाले सैन्य वाहनों की किसी भी प्रकार की वीडियो या रील शेयर ना करें  यदि ऐसा कोई वीडियो प्राप्त होता है तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देना है। यदि जिले में किसी पाकिस्तानी या बांग्लादेशी नागरिक का संज्ञान आता है जो बिना वीजा या वीजा अवधि समाप्त होने के पश्चात भी यहां रह रहे हैं तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर के साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी दी जा सकती है। 

इसके अलावा कोई भी ऐसी भ्रामक जानकारी न फैले कि जिससे जिले में व्यवस्थाएं खराब हो। आवश्यक उपभोग की वस्तुएं, सामग्री, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। मेडिकल व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। भ्रामक खबरों के कारण अव्यवस्था न हो इसमें जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्धजन सभी मिलकर लोगों को जागरूक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)